गुरुवार, अगस्त 21, 2014

हम बेमतलब क्यों डर रहें हैं ----

सांप के कान नहीं होते
हम बेमतलब
जिरह की बीन
क्यों बजाने पर तुले हैं
 
माना कि
कर्ज की सुपारी में लपेटकर
भेजी जा रही है
जहरीली फुफकार
हम बेमतलब
जहर उतारने पर तुले हैं
 
किराय के कबूतरों को
उड़ने दो किराय के आसमान में
हम बेमतलब
अपने आसमान में
अपने पंछियों के
पर कुतरने में तुले हैं
 
हम बेमतलब
क्यों डर रहें हैं
घाटियां हमारी
वादियां हमारी
 
हम तो
जहरीले पेड़ों को
जड़ से उखाड़ने पर तुले हैं ------
 
                                  "ज्योति खरे"

चित्र गूगल से साभार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें