तुम्हारी खिलखिलाहट में
*******************
यह बात क्यों नहीं मानती कि
बिना आभूषण
बिना श्रृंगार के
वैसे ही लगती हो
जैसी की तुम हो
शांत,निर्मल
बहती नदी सी
जिसकी कगार पर आकर
कहां ठहर पाते हैं
मान,अपमान,माया
तुम्हारी देह में समा जाना चाहते हैं
जीवन के सारे द्वन्द
प्रेम का बीजमंत्र हो
साँझ की आरती हो
क्योंकि तुम
तुम ही हो
अब ध्यान से सुनो
मेरी बात
मैं
तुम्हारी खिलखिलाहट में
अपनी खिलखिलाहट
मिलाना चाहता हूं
तुम्हारे स्पर्श की
नयी व्याख्या
लिखना चाहता हूं
अब खिलखिलाना बंद करो
और मुझे
लिखने दो----
◆ज्योति खरे
7 टिप्पणियां:
वाह
बहुत सुन्दर
वाह! बेहतरीन सृजन!
बहुत सुंदर। प्रेम...
बहुत बहुत सुन्दर
सुंदर प्रेम कविता
बहुत खूब!
एक टिप्पणी भेजें