शनिवार, मार्च 08, 2025

स्त्री पिस जाती है

स्त्री पिस जाती है 
*************
स्त्री पीसती है
सिल-बट्टे में
ससुर की
देशी जड़ी बूटियां
सास के लिए
सौंठ,कालीमिर्च,अजवाइन
पति के तीखे स्वाद के लिए
लहसुन,मिर्चा,अदरक

पीस लेती है
कभी-कभार
अपने लिए भी
टमाटर हरी-धनिया 

स्त्री नहीं समझ पाती कि,
वह खुद 
पिसी जा रही है
चटनी की तरह---

◆ज्योति खरे

3 टिप्‍पणियां:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

पुरष कवि हो लेता है :)

Bharti Das ने कहा…

बेहद खूबसूरत रचना

Anita ने कहा…

स्त्री की पीड़ा को शब्द देती प्रभावशाली रचना