गुरुवार, अक्तूबर 05, 2023

हम चित्रकार हैं

हम चित्रकार हैं
************
रौशनियों की चकाचौंध में
चमचमाता कैनवास
उल्लास से ब्रश में भरे रंग
उत्साह में डूबा कलाकार
अचानक
अंधाधुंध भागते पैरो के तले
कुचल दिया जाता है 

ऐसा क्या हो जाता है कि 
भीड़ अपनी पहचान मिटाती
भगदड़ में बदल जाती है
और समूचा वातावरण
मासूम,लाचार और द्रवित हो जाता है

यह समय कुछ अजीब सा है
जो प्रकृति के कलाकार
की बनायी चित्रकला को
मिटाने में तुला है

सूख रहीं हैं नदियां
और अधनंगा प्यासा पानी
कोलतार की सड़कों में घूम रहा है
मछलियां किनारों पर आकर
फड़फड़ा रही हैं
जंगल पतझड़ की बाहों में कैद हैं
होने लगा है आसमान में छेद

कैनवास पर अधबनी स्त्री की खूबसूरत देह से
सरकने लगा है आवरण 
चीख रही है स्त्री की छवि
कह रही है
मैं निर्वस्त्र नहीं होना चाहती हूं
कलाकार की लंबी उंगलियां
सिकुड़ने लगी हैं
और वह 
आर्ट गैलरियों की अंधी गुफा में कैद कर लिया गया है

हादसों की यह कहानी 
कौन गढ़ रहा है
यह हमारी तलाश से परे है
इनकी खामोश भूमिका
जीवन मूल्यों के टकराव का
शंखनाद करती हैं 

हम आसमान को गिरते समय 
टेका लगाकर
धराशायी होने से बचाने वाले
और हादसों के घाव से रिस रहे
खून को पोंछने वाले
सृजनात्मक परिवार के सदस्य हैं

हम चित्रकार हैं
प्रकृति को नये सिरे से गढ़ेंगे
स्त्री की देह को नहीं
उसके  मनोभावों को उकेरेंगे----

◆ज्योति खरे

गुरुवार, सितंबर 28, 2023

गूंजती है ब्रह्मांड में

गूंजती है ब्रह्मांड में
***************
गौधूलि सांझ में
बादलों के झुंड
डूबते सूरज की पीठ पर बैठकर
खुसुरपुसुर बतियाते हैं

समुद्र की मचलती लहरें
किनारों से मिलने
बेसुध होकर भागती हैं 
और जलतरंग की धुन
सजने संवरने लगती है

इस संधि काल में
सूरज को धकियाते
ऊगने लगता है चांद

लहरें 
किनारों पर आकर 
पूछती हैं हालचाल 
जैसे हादसों के इस दौर में
मुद्दतों के बाद
मिलते हैं प्रेमी
करते दिल की बातें
जो गूंजती हैं ब्रह्मांड में---

◆ज्योति खरे

गुरुवार, सितंबर 21, 2023

ज़मीनदार हो गया

सड़क पर घूमते,भटकते
वह अचानक 
प्यार में गिरफ्तार हो गया 
लोग कहने लगे 
अब वह आबाद हो गया 

उसके हिस्से में
पांव के नीचे की ज़मीन
ही तो मिली थी
इस ज़मीन पर
सदाबहार के पेड़ उगाने लगा
सफेद,बैगनी और हल्के लाल रंगों में
अपने प्यार को महसूसता 
और फुरसत के क्षणों में
कच्ची परछी में बैठकर
प्यार से बतियाते हुए
मुस्कराने लगा

मोहल्ले की नज़र क्या लगी
मुरझाने लगा सदाबहार
दरक गयी
कच्ची परछी पर पसरी
मुस्कुराहट

गरीब
एक दिन
अपने हिस्से की ज़मीन पर 
मरा पाया गया
लोग कह रहे हैं
वह गरीब नहीं था
प्यार को बचा पाने की ज़िद में 
ज़मीनदार हो गया ---

◆ज्योति खरे

गुरुवार, सितंबर 07, 2023

अपने चेहरे में

अपने चेहरे में
***********
वर्षों से सम्हाले 
प्यार के खुरदुरेपन ने
खरोंच डाला है
चेहरे को
लापता हो गयी हैं
दिन,दोपहरें और शामें
काश
पीले पड़ रहे चेहरे को
सुरमा लगाकर
पढ़ पाता इंद्रधनुष
उढ़ा देता
सतरंगी चुनरी

जब कोई
छुड़ाकर हाथों से हाथ
बहुत दूर चला जाता है
तो छूट जाते हैं
जाने-अनजाने
अपनों से अपने
अपने ही सपने
कांच की तरह
टूटकर बिखर जाता है जीवन

फिर नये सिरे से 
कांच के टुकड़ों को समेटकर
जोड़ने की कोशिश करते हैं
देखते हैं 
अपने चेहरे में
अपनों का चेहरा---

◆ज्योति खरे

गुरुवार, अगस्त 31, 2023

कैद हुआ मौसम शहरों में

कैद हुआ मौसम शहरों में
**************
सुविधाओं का मौसम ठहरा
अपना गूंगा उनका बहरा ठहरा..

चर्चित फूलों के खेतों में
नाजुक भाषा की अगवानी
तुलसी ताक रही अपनों को
माली करते है मनमानी

परिचय की परिभाषा सीमित
संबंधों का मौसम ठहरा..
                    
कैद हुआ मौसम शहरों में
शीशों के घर बसा हुआ है
बाग बगीचे सूख गए हैं
गांव में तो धुआं धुआं है

खोल रखी है स्वागत में सांकल
दरवाजे पर मौसम ठहरा...

◆ज्योति खरे

शुक्रवार, अगस्त 25, 2023

छूने के बहाने

छूने के बहाने
**********

मेरी हरकतों से
खीजने के बावजूद
कई बार
मुझसे बात करने की कोशिश करती हो
और जब मैं उत्तर नहीं देता हूं तो
रात में
तकिए से लिपटकर
मेरी शिकायत करती हुई
अपने आप को
सुलाने की कोशिश करती हो
ताकि सुबह
निपटा सको
घर के अधूरे पड़े काम

मैं भी
तुम्हारी बातें सुनकर
झल्लाने लगता हूँ
और दिनभर का थकाहारा
बिस्तर पर लेटकर
बिना नींद के 
आँखें मूंद लेता हूँ 

हम दोनों जानते हैं
देर तक 
नहीं छोड़ सकते एक दूसरे को अकेला
यह भी जानते हैं कि
झगड़े के बिना
रह भी नहीं सकते हैं

हम दोनों
आंखें मूंद कर भी
पहचान लेते हैं
एक दूसरे की
गुदगुदे अहसास से भरी
रोज़ाना की शिकायतें

पढ़ लेते हैं
देर तक 
बार बार 
करवट बदलने की भाषा
आंखों में तैरती नींद
आखिरकार
उठ कर बैठ जाती है

कुछ देर बाद
हंसने लगते हैं अपन दोनों

जाने लगती हो
मुझे झिड़ककर 
मैं रोक नहीं पाता 
अपने आपको
पकड़कर चूम लेता हूं
तुम्हारा हाथ

छूने के बहाने
फेरता हूं
माथे पर उंगलियां
तुम हो जाती हो तरोताजा

हम दोनों 
किसी न किसी बहाने 
एक दूसरे को 
छूते रहते हैं--

◆ज्योति खरे

सोमवार, अगस्त 21, 2023

बेमतलब

सांप के कान नहीं होते
हम बेमतलब
जिरह की बीन
बजाने पर तुले हैं

सांप दूध नहीं पीते
हम बेमतलब
कटोरी भर
दूध पिलाने पर तुले हैं

सांप के पांव नहीं होते
हम बेमतलब
सांप के पीछे
भागने पर तुले हैं

माना कि
कर्ज की सुपारी में लपेटकर
भेजी जा रही है
जहरीली फुफकार
हम बेमतलब
जहर उतारने पर तुले हैं

किराये के सपेरों को
घूमने दो
गांव की गलियों में
शहर की सड़कों में
हम बेमतलब
अपने घर के सामने 
उनकी पूजा करने पर तुले हैं

गांव हमारे
शहर हमारे
घाटियां हमारी
वादियां हमारी
नदियां हमारी
मौसम हमारे

फिर बेमतलब क्यों डरें
जब हम 
जहरीले सापों को
खदेड़ने पर तुले हैं--

◆ज्योति खरे