रविवार, मार्च 08, 2020

चाहती हैं स्त्रियां


ईट भट्टोंँ में
काम करने वाली स्त्रियां
चाहती हैं
कि, उनका भी 
अपना घर हो

खेतों पर
भूखे रहकर
अनाज ऊगाने वाली स्त्रियां
चाहती हैं
कि, उनका भी
और उनके बच्चों का
भरा रहे पेट

मजबूर और गरीब स्त्रियां
चाहती हैं
कि, उनकी फटी साड़ी मेँ  
न लगे थिगड़ा
सज संवर कर
घूम सकें बाजार हाट

यातनाओं से गुजर रही स्त्रियां
चाहती हैं
कि , कोई 
उलझनों की
खोल दे कोई गठान 
ताकि उड़ सकें
कामनाओं के आसमान में
बिना किसी भय के

ऐसी स्त्रियां चाहती हैं
देश दुनियां में 
केवल सुख भोगती स्त्रियों का 
जिक्र न हो
जिक्र हो 
उपेक्षा के दौर से गुजर रहीं स्त्रियों का

रोज न सही 
महिला दिवस के दिन तो 
होना चाहिए---

14 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
--
होलीकोत्सव के साथ
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की भी बधाई हो।

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

हाँ कम से कम एक दिन तो मजबूरी से ही सही जरूरी होना ही चाहिये। हमेशा की तरह लाजवाब।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (09-03-2020) को महके है मन में फुहार! (चर्चा अंक 3635)    पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
होलीकोत्सव कीहार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

Rohitas Ghorela ने कहा…

पुरुष प्रधान समाज ने स्त्रियों की क्या दशा कर रखी है ये किसी से छिपा नही है।
सही कहा मजबूर, मेहनतकश, मजदूर स्त्रियों की दशा पर एक दिन तो नजर पड़े।
उम्दा।
नई पोस्ट - कविता २

anita _sudhir ने कहा…

पति नशे मे धुत हो
पत्नी को पीटा करे
सहायिका मेरी रो रो कर
दुख अपना बयान करे,
सोचने पर मजबूर
किस वर्ग की नारी के
लिए महिला दिवस आये ।

लाजवाब

पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा ने कहा…

सुंदर चिंतन, नारी दिवस पर उपेक्षित नारी वर्ग की बात को प्रमुखता से उठाने हेतु साधुवाद ।

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

इंतज़ार.... ने कहा…

बहुत सुन्दर आदरणीय

Sangeeta Srivastava ने कहा…

सुंदर रचना सर

Sangeeta Srivastava ने कहा…

सुंदर रचना सर