रविवार, दिसंबर 30, 2012

कुछ और नया होना चाहिये-----





इस धरती पर
कुछ नया
कुछ और नया होना चाहिये-----

चाहिये
अल्हड़पन सी दीवानगी
जीवन का
मनोहारी संगीत
अपनेपन का गीत-----

चाहिये
सुगन्धित हवाओं का बहना
फूलों का गहना
ओस की बूंदों को गूंथना
कोहरे को छू कर देखना 
चिड़ियों सा चहचहाना
कुछ कहना
कुछ बतियाना------

इस धरती पर
कितना कुछ है
गाँव,खेत,खलियान
जंगल की मस्ती
नदी की दौड़
आंसुओं की वजह
प्रेम का परिचय
इन सब में कहीं
कुछ और नया होना चाहिये
होना तो कुछ चाहिये-----

चाहिये
किताबों,शब्दों से जुडे लोग
बूढों में बचपना
सुंदर लड़कियां ही नहीं
चाहिये
पोपले मुंह वाली वृद्धाओं  में
खनकदार हंसी------

नहीं चाहिये
परचित पुराने रंग
पुराना कैनवास
कुछ और नया होना चाहिये
होना तो कुछ चाहिये---------

"ज्योति खरे" 

16 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

bahut sundar rachna,,,,,,,,

Unknown ने कहा…

bahut shandar aur sarthak rachna ke liye badhai apko,,

ashvaghosh ने कहा…

जी हां अवश्य ही कुछ नया होना चाहिये

Khare A ने कहा…

ek sarthak sandesh deti huyi rachna!
badhayi kabule!

Unknown ने कहा…

"कुछ और नया होना चाहिए' बहुत सुन्दर कविता है। आपकी कवितायेँ बड़े कोमल भावों का सम्प्रेषण करती हैं। कहीं भी रुक्षता नहीं, बोझिलता नहीं। मंद मधुर हवा बह रही हो जैसे। यह कविता भी ऐसी ही है। कुछ नया, कुछ और नया होने, पाने की भावना मनुष्य की अदम्य जिजीविषा की ओर संकेत करती है। भावपूर्ण कविता।

Unknown ने कहा…

"कुछ और नया होना चाहिए' बहुत सुन्दर कविता है। आपकी कवितायेँ बड़े कोमल भावों का सम्प्रेषण करती हैं। कहीं भी रुक्षता नहीं, बोझिलता नहीं। मंद मधुर हवा बह रही हो जैसे। यह कविता भी ऐसी ही है। कुछ नया, कुछ और नया होने, पाने की भावना मनुष्य की अदम्य जिजीविषा की ओर संकेत करती है। भावपूर्ण कविता।

Vandana KL Grover ने कहा…

धरती को ऐसा ही तो होना चाहिए ...शब्द बहुत सरल और सुन्दर

नए बरस में आपकी यह कामना फलीभूत हो ..
दुआएं ..

सादर

अर्चना ठाकुर ने कहा…

उत्तम विचारों की उत्तम रचना..

yashoda Agrawal ने कहा…

आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 20 जुलाई 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

PRAKRITI DARSHAN ने कहा…

इस धरती पर
कितना कुछ है
गाँव,खेत,खलियान
जंगल की मस्ती
नदी की दौड़
आंसुओं की वजह
प्रेम का परिचय
इन सब में कहीं
कुछ और नया होना चाहिये
होना तो कुछ चाहिये-----बहुत ही सुंदर रचना है...गहन लेखन।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

खूबसूरत सींच । कुछ नया होना चाहिए ।

विश्वमोहन ने कहा…

वाह! सही में कुछ नया होना चाहिए।

रेणु ने कहा…

चाहिये
किताबों,शब्दों से जुडे लोग
बूढों में बचपना
सुंदर लड़कियां ही नहीं
चाहिये
पोपले मुंह वाली वृद्धाओं में
खनकदार हंसी------
बहुत खूब! कूछ नया तो जरूर दरकार है जीवन में। पुराने प्रतीक , बिंब और खुशियों के आधार की परिभाषा बदल चुकी । कल्पना का शानदार शब्दांकन। आपकी लेखनी का प्रवाह निर्बाध रहे। सादर प्रणाम और आभार इस भावपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए 🙏🌷💐🌷

Sudha Devrani ने कहा…

कुछ नया होना चाहिए..।
वाह!!!
लाजवाब सृजन।

जिज्ञासा सिंह ने कहा…

बहुत सुंदर! प्रेरणा देती शानदार प्रस्तुति 💐

Kamini Sinha ने कहा…

चाहिये
किताबों,शब्दों से जुडे लोग
बूढों में बचपना
सुंदर लड़कियां ही नहीं
चाहिये
पोपले मुंह वाली वृद्धाओं में
खनकदार हंसी------

हां देखने का नजरिया नया होना ही चाहिए,लाजबाब अभिव्यक्ति सर,सादर नमन