शुक्रवार, नवंबर 13, 2020

मिट्टी का दिया

बनावटी उजालों से
लाख सज संवर जाएं
मनोकामना के 
ऊँचे महल
फिर भी
अंधेरे के आने की आशंका बनी रहती है 
लेकिन 
कुम्हार का बनाया
मिट्टी का एक दिया
कच्चे घरों में 
अपनी टिमटिमाहट कायम रखता है,

नये वस्त्र
मिठाईयां
आतिशबाजी,पटाखे,
गहन अंधकार को 
भगाने की चापलूस कोशिश है 

सच तो यह है कि
कुम्हार का बनाया
मिट्टी का दिया 
जीवन भर 
लड़ता रहता है 
उजाले की अस्मिता बचाने ----

"ज्योति खरे"