कुएं के पास
उसके आने के इंतज़ार में
घंटों खड़ी रहती
बरगद की छांव तले बैठकर
मन में उभरती
उसकी आकृति को
छूने की कोशिश करती थी
तालाब में कंकड़ फेंकते समय
यह सोचती थी
कि,वह आकर
मेरा नाम पूछेगा
वह आसपास मंडराता रहा
और मुझसे मिलने
मेरे पास बैठने से
कतराता रहा
दशकों बाद
एकांत में बैठी मैं
घूरती हूं सन्नाटे को
और सन्नाटा
घूरता है मुझे
इस तरह से
एक दूसरे को घूरने का मतलब
कभी समझ में आया ही नहीं
समझ तो तब आया
जब सन्नाटे ने चुप्पी तोड़ी
उसने पूछा
एकांत में बैठकर
किसे देखती हो
मैंने कहा
जिसने मुझे
अनछुए ही छुआ था
उसकी छुअन को पकड़ना चाहती हूं
काश!
वह एक बार आकर
मुझे फिर से छुए
और मेरी आँखें
मुंद जाये गुदगुदी के कारण--
◆ज्योति खरे