साड़ी की प्लेट
***********
हाँथ की लकीरों को
जब से पढ़वाकर लौटी है
काले बादलों को भेदकर
उड़ने लगी है
कल्पनाओं के
सातवें
आसमान में
उसे लगने लगा है कि
माथे पर उभरी
सलवटों पर
जब वह
उंगलियों से छुएगा
सलवटें सिकुड़कर
जमीन पर गिर जाएंगी
वह अक्सर
अपने भीतर उभरी छवि पर
फेरने लगी उंगलियां
ठीक वैसे ही
जैसे कल्पनाओं में
उसने फेरी थी
माथे पर
सलवटें सुलझने लगी
और जिंदा होने लगी
पहेलियां
कि कब चुपके से
मेरे होठों की सरसराहट में
बन रही सलवटों को
वह अपने होंठों की
सलवटों में सम्मलित करेगा
वह हवा में उड़ती हुई
सोच रही थी
कि,कब कोई
मदमस्त पंछी
मुझसे टकरायगा
घुसकर मेरी धड़कनों में
फड़फड़ायेगा
वह महसूस करने लगी
अपनी ठंडी साँसों में
उसकी साँसों की गर्माहट
वह नहीं उड़ पायी
ज्यादा दिनों तक आसमान में
काट गए पर
और वह
फड़फड़ाकर गिर पड़ी
जीवन के मौजूदा घर में
माथे की सलवटे
साड़ी की प्लेट से
लिपट गयी
जिसे वह अपने हिस्से की
सलवटें समझकर
सुबह शाम
सुधारती है------
◆ज्योति खरे