कुछ रिश्ते
कुछ लकड़ियां--
टांग देती हैं
खूटी पर सपने
बीनकर लायीं लकड़ियों से
फिर जलाती हैं "ज्योति खरे"