प्रेम को नमी से बचाने
****************
धुओं के छल्लों को छोड़ता
मुट्ठी में आकाश पकड़े
छाती में
जीने का अंदाज बांधें
चलता रहा
अनजान रास्तों पर
रास्ते में
प्रेम के कराहने की
आवाज़ सुनी
रुका
दरवाजा खटखटाया
प्रेम का गीत बाँचता रहा
जब तक
प्रेम उठकर खड़ा नहीं हुआ
उसे गले लगाया
थपथपाया
और संग लेकर चल पड़ा
शहर की संकरी गलियों में
दोनों की देह में जमी
प्रेम की गरमी
गरजती बरसती बरसात
बहा कर
ज़मीन पर न ले आये
तो खोल ली छतरी
खींचकर पकड़ ली
उसकी बाहं
और चल पड़े
प्रेम को नमी से बचाने
ताकि संबंधों में
नहीं लगे फफूंद---