चांदी हो गयी बैनर,पोस्टर बनाने वालों की
अंग्रेजी शराब दुगनी कीमत पर बिकने लगी
युवाओं के चेहरों में चमक आ गयी
घबड़ाहट में खरीदकर ले आयीं
स्वयं सेवी महिलायें
काटन की सालग्रस्त साडियां-----
मची गयी सरकार में गहमा-गहमी
कि----कौन---इस विषय में अच्छा बोलेगा
सरकार बचाने का मूल्य तौलेगा
प्रशासन ने सेना को बुलवा लिया
सच को कुचलने की योजना बना ली है------
यह सम्पूर्ण तैयारी
राजघाट में एक शव को रखे जाने की है
जिसे पंचनामे के बाद
राजघाट में एक शव को रखे जाने की है
जिसे पंचनामे के बाद
रात के अंतिम पहर दफना दिया जायेगा
मौन श्रधांजली देकर
मौन श्रधांजली देकर
सरबजीत को
भुला दिया जायेगा--------
"ज्योति खरे"