शुक्रवार, सितंबर 11, 2020

प्रेम

प्रेम
***
मैंने जब जब प्रेम को
हथेलियों में रखकर
खास कशीदाकारी से
सँवारने की कोशिश की
प्रेम
हथेलियों से फिसलकर
गिर जाता है
औऱ मैं फिर से
खाली हाँथ लिए
छत के कोने मैँ बैठ जाती हूँ
चांद से बतियाने 

रतजगे सी जिंदगी में
सपनों का आना भी
कम होता है
जब भी आतें हैं
लिपट जाती हूँ
सपनों की छाती से
ओढ़ लेती हूं
आसमानी चादर

चांद 
एक तुम ही हो
जो कभी पूरे 
कभी अधूरे 
दिखते हो
मिलते हो

सरक कर चांद 
उतर आया छत पर
रात भर 
सुनता रहा 
औऱ नापता रहा
सपनों से प्रेम की दूरी

फेरता रहा माथे पर उंगलियां
सपनों में उड़ा जाता है
प्रेम में बंधा जाता है---

"ज्योति खरे"

16 टिप्‍पणियां:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

लाजवाब सृजन

Digvijay Agrawal ने कहा…

आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 11 सितंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

सुंदर प्रस्तुति, शुभकामनाएं

अनीता सैनी ने कहा…

जी नमस्ते ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा रविवार (११-०९-२०२०) को '' 'प्रेम ' (चर्चा अंक-३८२२) पर भी होगी।

आप भी सादर आमंत्रित है
--
अनीता सैनी

Kamini Sinha ने कहा…

प्रेम
हथेलियों से फिसलकर
गिर जाता है
औऱ मैं फिर से
खाली हाँथ लिए
छत के कोने मैँ बैठ जाती हूँ
चांद से बतियाने

बहुत खूब,सादर नमन सर

Prakash Sah ने कहा…

बेहद खूबसुरत। चलचित्र प्रस्तुत कर रही है रचना।
प्रेम के भावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए बहुत ही बेहतरीन पात्र को चुना है आपने।
उम्दा!!!

Sudha Devrani ने कहा…

मैंने जब जब प्रेम को
हथेलियों में रखकर
खास कशीदाकारी से
सँवारने की कोशिश की
प्रेम
हथेलियों से फिसलकर
गिर जाता है
क्योंकि प्रेम को बनावटीपन पसन्द नहीं
बहुत ही लाजवाब सृजन
वाह!!!

Rakesh ने कहा…

खूब अल्फ़ाज़
शानदार

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Madhulika Patel ने कहा…

चादर

चांद
एक तुम ही हो
जो कभी पूरे
कभी अधूरे
दिखते हो
मिलते हो,,,,,, बहुत सुंदर एवं भावपूर्ण ।

Meena sharma ने कहा…

सरक कर चांद
उतर आया छत पर
रात भर
सुनता रहा
औऱ नापता रहा
सपनों से प्रेम की दूरी

फेरता रहा माथे पर उंगलियां
सपनों में उड़ा जाता है
प्रेम में बंधा जाता है---
जादुई, मनमोहक !!!