शनिवार, सितंबर 29, 2012

प्रेम की कविता------

प्रेम कविता-------

तुम सोचती होगी
तुम्हारे भीतर
जो कुछ कांपता है
वह क्या मेरे भीतर भी कांपता होगा---

बहुत देर तक कांपता हूँ
जब पास होता हूँ तुम्हारे
बैठता हूँ चट्टान पर
पांव रेत में
उंगलियाँ तुम्हारी देह पर---

मन कगार तक पहुँच कर
अपना सर पटकता है
उखड्ती सांसों में 
अन्तस्थल में कहीं
अनहोनी का भय कांपता है ---

क्या तुम भी
अनहोनी के भय से कांपती हो
मुझे लगता है
तुम मेरे भीतर ही कहीं हो
जब भी में
यह सोचता हूँ
पाता हूँ तुम्हे अपने भीतर
पहुँच जाता हूँ तुम्हारे तीर पर
संगम रचने---------
         "ज्योति खरे"     

3 टिप्‍पणियां:

ANULATA RAJ NAIR ने कहा…

वाह...
उत्कृष्ट कृति....

सादर
अनु

रश्मि प्रभा... ने कहा…

भावों का अद्भुत संगम

Unknown ने कहा…

bhaawpurn rachna