शनिवार, जनवरी 04, 2020

कुछ नया होना चाहिए

नये वर्ष में
********
इस धरती पर
कुछ नया
कुछ और नया होना चाहिए

चाहिए
अल्हड़पन सी दीवानगी
जीवन का
मनोहारी संगीत
अपनेपन का गीत

चाहिए
सुगन्धित हवाओं का बहना
फूलों का गहना
ओस की बूंदों को गूंथना
कोहरे को छू कर देखना 
चिड़ियों सा चहचहाना
कुछ कहना
कुछ बतियाना--

इस धरती पर
कितना कुछ है
गाँव,खेत,खलियान
जंगल की मस्ती
नदी की दौड़
आंसुओं की वजह
प्रेम का परिचय
इन सब में कहीं
कुछ और नया होना चाहिए
होना तो कुछ चाहिए

चाहिए
किताबों,शब्दों से जुडे लोग
बूढों में बचपना
सुंदर लड़कियां ही नहीं
चाहिए
पोपले मुंह वाली वृद्धाओं  में
खनकदार हंसी--

नहीं चाहिए
परचित पुराने रंग
पुराना कैनवास
कुछ और नया होना चाहिए
होना तो कुछ चाहिए ---------

"ज्योति खरे"

19 टिप्‍पणियां:

Jyoti khare ने कहा…

बहुत आभार आपका

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

लाजवाब। वैसे चाहिये कौन पूछ रहा है ? ले लेना है तो ले नहीं तो फूट ले का जमाना है।

yashoda Agrawal ने कहा…

आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में रविवार 05 जनवरी 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

कविता रावत ने कहा…

कुछ नया जरुरी है नई ऊर्जा के लिए
बहुत अच्छी प्रस्तुति

Meena Bhardwaj ने कहा…

सुन्दर भावों से सजी लाजवाब प्रस्तुति ।

Onkar ने कहा…

बहुत बढ़िया

Sweta sinha ने कहा…

बहुत सुंदर रचना सर।

पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा ने कहा…

चाहिए
किताबों,शब्दों से जुडे लोग
बूढों में बचपना
सुंदर लड़कियां ही नहीं
चाहिए
पोपले मुंह वाली वृद्धाओं में
खनकदार हंसी--

नहीं चाहिए
परचित पुराने रंग
पुराना कैनवास
कुछ और नया होना चाहिए
होना तो कुछ चाहिए ---------

आपकी कल्पनाओं का आकाश सुकून दे जाता है। देरी से पढने और प्रतिक्रिया हेतु माफ करेंगे। नववर्ष की शुभकामनाओं सहित।

Alaknanda Singh ने कहा…

चाहिए
किताबों,शब्दों से जुडे लोग
बूढों में बचपना
सुंदर लड़कियां ही नहीं
चाहिए
पोपले मुंह वाली वृद्धाओं में
खनकदार हंसी--बस औश्र क्या चाह‍िए इस वनवर्ष में ... बहुत खूब

कौशल लाल ने कहा…

बहुत सुंदर

Sudha Devrani ने कहा…

सचमुच कुछ नया तो होना चाहिए
वाह!!!
लाजवाब सृजन

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

Jyoti khare ने कहा…

आभार आपका

मन की वीणा ने कहा…

बहुत सुंदर नये में ही सजीवता है, बहुत सुंदर सृजन ‌