गरजता, धड़धड़ाता
अपनी उत्तेजनाओं को बरसाता
चला जाता है-----
चला जाता है-----
देखकर खरोंची देह
कराहती,सिसकती
कराहती,सिसकती
मासूम धूप
उंगलियां चटकाती
दे रही जी भर कर गाली
मादरजात
कलमुंहे बादल
कलमुंहे बादल
टपकाकर चले गये
काली बूंदें -----
बरसा लो
अपने भीतर का
कसैला चिपचिपा पानी
नियम के विरुद्ध जाने का परिणाम
आज नहीं तो कल
भुगतना पड़ेगा------
नदारत हो जायेगी जिस दिन ये धूप
धरती पर जिया जा रहा बेहतर जीवन
अंधेरों की तहो में
समा जायेगा
बादल
बूंद बूंद बरसने
तरस जायेगा-------
"ज्योति खरे"
13 टिप्पणियां:
अन्तिम पंकियाँ बहुत सुन्दर !
कर्मफल |
अनुभूति : वाह !क्या विचार है !
बहुत बढ़िया
आपकी इस पोस्ट को ब्लॉग बुलेटिन की आज कि बुलेटिन राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस, मुकेश और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
बहुत सुंदर रचना ।
sach kaha apne.....abhi bhi samay hai..agar sambhal liya tho pachtana nahi padega....sundar rachna
क्या बात है
बहुत खूब बेहतरीन
बहुत बढ़िया
बहुत सुन्दर भाव लिए रचना |
behad umda...shat shat naman sir!!!
behad umda...shat shat naman sir!!!
बहुत ख़ूब !
बेहतरीन अभिव्यक्ति ....
गहरे भाव लिये सुंदर रचना..
एक टिप्पणी भेजें